Chhattisgarh Road Accident: यात्री बस पलटी, एक की मौत, 34 घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शुक्रवार को बस पलट जाने से उसमें सवार एक यात्री की मौत हो गई और 34 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Road Accident (Photo Credit: ANI)

बिलासपुर (छत्तीसगढ़) , 20 अक्टूबर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शुक्रवार को बस पलट जाने से उसमें सवार एक यात्री की मौत हो गई और 34 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बेलगहना थाना क्षेत्र के अंतर्गत केंदा बंजारी घाट पर यात्री बस के पलटने से एक यात्री की मौत हो गई और 34 अन्य लोग घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह करीब छह बजे उस समय हुआ, जब निजी यात्री बस प्रयागराज से दुर्ग जा रही थी. उन्होंने बताया कि बस बेलगहना पुलिस चौकी के अंतर्गत केंदा बंजारी घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई. अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई तथा 34 अन्य घायल हो गए. यह भी पढ़ें : बुजुर्ग महिला से 1लाख 50 हजार डॉलर चुराने के आरोप में भारतीय हैकर अमेरिका में गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

Share Now

\