Chhattisgarh: प्रदेश इकाई में दरार के बीच बघेल, सिंहदेव कांग्रेस आलाकमान से अलग-अलग मिल सकते हैं

छत्तीसगढ़ के मंत्री टी एस सिंहदेव द्वारा अपना एक विभाग छोड़े जाने के बाद राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस में अंतर्कलह गहराने के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे और उनके आलाकमान से मुलाकात करने की संभावना है.

सीएम भूपेश बघेल (Photo Credits: Twitter)

रायपुर, 23 जुलाई : छत्तीसगढ़ के मंत्री टी एस सिंहदेव द्वारा अपना एक विभाग छोड़े जाने के बाद राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस में अंतर्कलह गहराने के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे और उनके आलाकमान से मुलाकात करने की संभावना है. पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी. इस बीच, टी एस सिंहदेव के भी आज शाम दिल्ली पहुंचने तथा पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने की संभावना है. वह अभी भोपाल (मध्य प्रदेश) में हैं.

हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किए गए मुख्यमंत्री बघेल के रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने की संभावना है. पार्टी के एक नेता ने कहा, "मुख्यमंत्री शाम करीब चार बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे और आज रात वहीं रहेंगे." उन्होंने कहा कि सिंहदेव प्रकरण के बाद बघेल प्रदेश इकाई के भीतर के घटनाक्रम से पार्टी आलाकमान को अवगत करा सकते हैं. वहीं, सिंहदेव के कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि मंत्री भी आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे और पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगे. यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग का लगाया आरोप

सिंहदेव ने यह संकेत देते हुए 16 जुलाई को पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री के अपने पद से इस्तीफा दे दिया था कि उन्हें राज्य सरकार में दरकिनार कर दिया गया है. राज्य विधानसभा चुनाव से एक साल पहले अचानक हुए इस घटनाक्रम को बघेल और सिंहदेव के बीच पुरानी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का परिणाम माना जा रहा है. सिंहदेव यह कहकर मुख्यमंत्री पद की मांग करते रहे हैं कि सत्ता की साझेदारी को लेकर कथित तौर पर एक समझौता हुआ था.

Share Now

\