MP: कूनो राष्ट्रीय उद्यान में लाए जाएंगे और चीते, फरवरी से सफारी कर सकेंगे पर्यटक: चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि राज्य के कूनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान में जल्द ही और चीते लाए जाएंगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits FB)

इंदौर (मध्य प्रदेश), 10 जनवरी : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को कहा कि राज्य के कूनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान में जल्द ही और चीते लाए जाएंगे. देश में विलुप्त हो चुके चीतों को फिर से बसाने की एक महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत पिछले साल सितंबर में नामीबिया से लाए गए आठ चीते पार्क में छोड़े गए थे.

चौहान ने यहां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन समारोह में कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) को ‘टाइगर रिजर्व’ सहित मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों का दौरा करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘आप फरवरी से चीतों को देखने के लिए आएं. हम फरवरी से (पर्यटकों की यात्रा) की अनुमति देंगे.’’ यह भी पढ़ें : Delhi Winter Update: भीषण ठंड के साथ जहरीली हवा ने बढ़ाई मुश्किलें, दिल्ली-NCR में सीवियर कैटेगरी में प्रदूषण

चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से चीतों को लाने का मार्ग प्रशस्त किया. साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका से और चीते लाए जा रहे हैं.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को विदेश में पढ़ने वाले मध्य प्रदेश और भारत के अन्य हिस्सों के छात्रों के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित करनी चाहिए.

Share Now

\