नयी दिल्ली, आठ जून राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अटारी में 100 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ की बरामदगी के सनसनीखेज मामले में सात और लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
पटियाला हाउस अदालत में शुक्रवार को पूरक आरोपपत्र दाखिल किया गया। इसमें जांच एजेंसी ने सातों आरोपियों की पहचान प्रमुख संचालकों के रूप में की है।
एनआईए की जांच के अनुसार सभी सात आरोपी कथित तौर पर भारत में मादक पदार्थों की तस्करी और देश भर में विभिन्न वितरकों तक उन्हें पहुंचाने में शामिल थे। इनके नाम अतहर सईद, अमृतपाल सिंह, अवतार सिंह, हरविंदर सिंह, तहसीम, दीपक खुराना और अहमद फरीद हैं।
एनआईए द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि वे मादक पदार्थों से हुई आय को विदेश में मुख्य आरोपियों तक पहुंचाने में भी शामिल थे।
इससे पहले जांच एजेंसी ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।
अप्रैल 2022 में भारतीय सीमा शुल्क विभाग ने अमृतसर में अटारी के एकीकृत चेक पोस्ट पर दो बार में लगभग 700 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 102.784 किलोग्राम हेरोइन (मादक पदार्थ) जब्त की थी।
एनआईए की जांच में पाया गया कि इसे अफगानिस्तान का नजीर अहमद कानी दुबई के शाहिद अहमद उर्फ काजी अब्दुल वदूद (एक फरार आरोपी) के निर्देश पर तस्करी करके देश में लाया था।
बयान में कहा गया है कि यह खेप देश के विभिन्न हिस्सों में भेजे जाने के लिए आरोपी रजी हैदर जैदी को दी जानी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY