बहराइच (उत्तर प्रदेश), 19 मार्च: बहराइच (Bahraich) जिले में नेपाल के सीमावर्ती रूपईडीहा क्षेत्र में पुलिस ने एक लावारिस कार से करीब 20 करोड़ रुपए मूल्य की चरस बरामद की है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने बताया कि शनिवार देर शाम पुलिस व सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के संयुक्त गश्ती दल को उत्तराखंड नंबर वाली एक कार संदिग्ध हालत में खड़ी मिली. यह भी पढ़ें: Bangladesh Road Accident: बांग्लादेश में सड़क हादसे में कम से कम 17 व्यक्तियों की मौत, 30 घायल
उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स टीम व डाग स्क्वायड की मदद से तलाशी ली गयी तो कार में करीब 50 किलोग्राम चरस और दो लाख 98 हजार रुपए भारतीय मुद्रा बरामद हुई. वर्मा ने बताया कि बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 करोड़ रुपए बताई जाती है. कार को जब्त कर लिया गया है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह कार किसकी है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)