चंडीगढ़, 25 नवंबर : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिए जाने चाहिए.
उन्होंने कहा कि 50 हजार रुपये मुआवजा पर्याप्त नहीं है. चन्नी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि उनकी सरकार मुआवजे की राशि में 25 प्रतिशत योगदान देने को तैयार है. यह भी पढ़ें : मेघालय में कांग्रेस के 12 विधायकों ने दिया पार्टी को झटका, तृणमूल कांग्रेस में होंगे शामिल
चन्नी ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने पत्र में कहा कि एक कल्याणकारी राज्य होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम संकटग्रस्त नागरिकों की सहायता करें.