WI vs ENG 2nd Test, Day 4: जो रूट और हैरी ब्रूक ने जड़ा शतक, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दिया 385 रन का लक्ष्य
वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज जॉडेन सील्स (97 देकर 4 विकेट) ने ब्रूक को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी. इसके बाद रूट ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिला. ब्रूक ने अपनी पारी में 132 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके लगाए.
नॉटिंघम: जो रूट (122) और हैरी ब्रूक (109) के शतकों की मदद से अपनी दूसरी पारी में 425 रन बनाने वाले इंग्लैंड ने रविवार को यहां वेस्टइंडीज के सामने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत के लिए 385 रन का लक्ष्य रखा. इंग्लैंड ने सुबह तीन विकेट पर 248 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई. तब रूट 37 और ब्रूक 71 रन पर खेल रहे थे. WI vs ENG 2nd Test, Day 4 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेला, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड निचले मध्य क्रम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बावजूद मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. रूट ने अपने करियर का 32वां जबकि ब्रूक ने पांचवा शतक लगाया.
वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज जॉडेन सील्स (97 देकर 4 विकेट) ने ब्रूक को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी. इसके बाद रूट ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिला. ब्रूक ने अपनी पारी में 132 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके लगाए.
जेसन होल्डर ने रूट की पारी का अंत किया. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ने आठवें नंबर के विकेट के रूप में आउट होने से पहले 178 गेंद खेली और 10 चौके लगाए. निचले क्रम में गस एटकिंसन ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया.
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 457 रन बनाकर 41 रन की बढ़त हासिल की थी. इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच पारी और 114 रन से जीतकर तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)