नयी दिल्ली, 5 मार्च : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने शनिवार को कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाने के लक्ष्य से केन्द्र केरल सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है. मांडविया ने कोझिकोड में स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियालिटी खंड का दिल्ली से डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करने के बाद उक्त बात कही.
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’’ के मंत्र की मदद से केरल के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दे रही है. यह भी पढ़ें : आवास योजना के पात्र हितग्राहियों का सर्वे केन्द्र ने नहीं कराया, तो राज्य सरकार कराएगी : बघेल
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तीसरे चरण में इस अति विशिष्टता खंड का निर्माण कार्य पूरा होना केन्द्र और राज्य सरकार के बीच सक्रिय भागीदारी का सर्वोत्तम उदाहरण है.’’ स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी बयान के अनुसार, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन कार्यक्रम में मौजूद थे, जबकि मांडविया ने उसमें ऑनलाइन भाग लिया.