ताजा खबरें | संसद सदस्यों के प्रस्तावों पर राज्यों को निर्देश दे केंद्र :भाजपा सांसद

नयी दिल्ली, 27 जुलाई भाजपा सांसद दिया कुमारी ने बुधवार को केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि संसद सदस्यों के प्रस्तावों पर कार्रवाई के लिए राज्यों को निर्देश दिये जाने चाहिए।

राजस्थान की राजसमंद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्य दिया कुमारी ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि जब सांसद केंद्र को पत्र लिखकर कोई अनुरोध करते हैं तो संबंधित मंत्रालय राज्यों से प्रस्ताव भिजवाने को कहते हैं।

उन्होंने राजस्थान सरकार पर भाजपा सांसदों की बात नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस राज्य में किसी और दल की सरकार है, वह सांसदों के अनुरोध पर कोई ध्यान नहीं देती।

उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान सरकार बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही।’’

दिया कुमारी ने कुंभलगढ़ में बाघ अभयारण्य बनाने के अपने प्रस्ताव की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि सांसद को राज्यों से प्रस्ताव भिजवाने के लिए कहने के बजाय केंद्र को स्वयं राज्य सरकार को इस संबंध में निर्देश देने चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य सरकारें सांसदों को प्राथमिकता दें।

भाजपा के ढाल सिंह बिसेन ने शून्यकाल में अनुरोध किया कि मध्य प्रदेश में बागरी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाना चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)