नयी दिल्ली, छह जुलाई लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने असम में बाढ़ से जानमाल के भारी नुकसान पर शनिवार को दुख जताया और केंद्र एवं राज्य सरकार से आग्रह किया कि वे पीड़ितों की मदद के लिए शीघ्र कदम उठाएं।
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘असम में बाढ़ की स्थिति लगातार खतरनाक होती जा रही है। बाढ़ से जूझ रहे हमारे भाइयों और बहनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से बचाव और पुनर्वास कार्यों में सहायता प्रदान करने की अपील करता हूं।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैं केंद्र और राज्य सरकारों से प्रभावित लोगों को सहानुभूतिपूर्वक और शीघ्रता से हर संभव सहायता देने का आग्रह करता हूं।’’
असम इन दिनों बाढ़ से जूझ रहा है और इसके 30 जिलों में लाखों लोग प्रभावित हैं। राज्य की प्रमुख नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
असम में इस साल आई बाढ़ में अब तक 52 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 12 अन्य की मौत भूस्खलन और तूफान के कारण हुई है।
बाढ़ से प्रभावित जिलों में कछार, कामरूप, हैलाकांडी, होजाई, धुबरी, नगांव, मोरीगांव, गोलपाड़ा, बारपेटा, डिब्रूगढ़, नलबाड़ी, धेमाजी, बोंगाईगांव, लखीमपुर, जोरहाट, सोनितपुर, कोकराझार, करीमगंज, दक्षिण सलमारा, दरांग और तिनसुकिया शामिल हैं। धुबरी, दरांग, कछार और बारपेटा जिले बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित हैं।
हक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)