Central Vista Anti-India Campaign: दिल्ली में भी शुरू हुआ ‘सेंट्रल विस्टा विरोधी भारत’ अभियान

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की राज्यसभा सदस्यों वंदना चव्हाण और फौजिया खान, कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल सहित कुछ लोगों ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘सेंट्रल विस्टा विरोधी भारत’ अभियान शुरू किया।

Delhi (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 11 जुलाई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की राज्यसभा सदस्यों वंदना चव्हाण और फौजिया खान, कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल सहित कुछ लोगों ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘सेंट्रल विस्टा विरोधी भारत’ अभियान शुरू किया. एक बयान के अनुसार, समूह ने मुंबई में पांच जून को ‘सेंट्रल विस्टा विरोधी भारत’ अभियान शुरु किया था.

यहां महाराष्ट्र सदन में संवाददाता सम्मेलन में किसान नेता और समूह के सदस्य अशोक धावले ने बताया कि इस अभियान को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात में भी विधानसभा चुनावों से पहले शुरू किया जाएगा. यह भी पढ़ें : Delhi: उत्तम नगर में बंदूक की नोक पर हुई लूट के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

सेंट्रल विस्टा की पुनर्विकास परियोजना में त्रिभुजाकार संसद भवन का निर्माण, एक समेकित केन्द्रीय सचिवालय और राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर लंबे राजपथ का सौंदर्यीकरण , प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति के लिए नये आवास शामिल हैं.

Share Now

\