केंद्र सरकार ने असम को बाढ़ से राहत के लिए 648 करोड़ रुपये जारी किए

केंद्र सरकार ने पिछले दिनों बाढ़ की विभीषिका का सामना करने वाले असम को 648.80 करोड़ रुपये जारी किए। असम में इस साल बाढ़ एवं भारी बारिश के कारण 197 लोगों की मौत हो गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नयी दिल्ली, 3 अगस्त : केंद्र सरकार ने पिछले दिनों बाढ़ की विभीषिका का सामना करने वाले असम को 648.80 करोड़ रुपये जारी किए. असम में इस साल बाढ़ एवं भारी बारिश के कारण 197 लोगों की मौत हो गई. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान, बाढ़ और भूस्खलन से असम के विभिन्न जिलों में व्यापक नुकसान होने की सूचना मिली.

राय ने कहा कि केंद्र सरकार ने असम सरकार से किसी ज्ञापन की प्रतीक्षा किए बिना, नुकसान का मौके पर आकलन के लिए एक अंतर मंत्रिस्तरीय केंद्रीय टीम (आईएमसीटी) का गठन किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीम ने दो बार असम का दौरा किया. यह भी पढ़ें : तिहाड़ जेल में कैदियों को अवैध तरीके से सुविधाएं देने के के तीन साल में दो मामले: केंद्र सरकार

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए असम को 648.80 करोड़ रुपये अग्रिम रूप से जारी किए गए हैं. उन्होंने हालांकि कहा कि असम में प्रभावित लोगों के बीच राहत राशि का वितरण राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.

Share Now

\