
पटना, 19 फरवरी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद सुधाकर सिंह ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार महाकुंभ के दौरान भगदड़ और सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए तीर्थयात्रियों की संख्या के बारे में संसद में खुलासा नहीं कर रही।
बक्सर के सांसद सिंह पटना में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रयागराज में जारी महाकुंभ के बारे में राजद प्रमुख लालू प्रसाद और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की विवादास्पद टिप्पणियों के बारे में सवालों का जवाब दे रहे थे।
सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के ‘‘मृत्युकुंभ’’ संबंधी बयान के बारे में कहा, ‘‘ममता जी ने जो बयान दिया है, उसके संदर्भ को स्पष्ट वही कर पाएंगी। हालांकि कुप्रबंधन और मौत की घटनाओं को स्वीकार नहीं किया जा सकता।’’
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की जान जाने के बाद प्रसाद की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राजद नेता ने कहा, "हमारे नेता ने महाकुंभ की विशेषता रही कुप्रबंधन पर अपनी पीड़ा व्यक्त करके सही किया।"
पिछले शनिवार को भगदड़ में हुई मौतों पर शोक जताते हुए राजद प्रमुख ने कहा था, "कुंभ का क्या मतलब है? यह बकवास है।"
सिंह ने कहा, "भगदड़ और सड़क दुर्घटनाओं में अनगिनत लोग मारे गए हैं, जिनका कारण कुंभ ही हो सकता है। लेकिन सरकार अपने प्रचार में व्यस्त है। संसद में हम दुर्घटनाओं और हताहतों की संख्या के बारे में बयान देने के लिए दबाव डाल रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार ब्यौरा देने को तैयार नहीं है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)