जयपुर, 24 जून केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बुधवार को कहा कि केन्द्र सरकार लघु उद्योग पर ज्यादा ध्यान दे रही है और बैंकों ने ऋण स्वीकृत किये हैं।
भाजपा मुख्यालय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस से ‘आत्मनिर्भर भारत संवाद’ में मेघवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार लघु उद्योग पर ज्यादा ध्यान दे रही है और उनकी सभी समस्याओं को समाधान किया है। बैंकों ने अभी तक 40 हजार करोड़ रूपए के ऋण स्वीकृत किए हैं।
यह भी पढ़े | कोरोना के तेलंगाना में 891 मरीज पाए गए : 24 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
इस बैठक में राजस्थान के अनेक प्रमुख उद्योगपतियों, बिल्डरों व उद्योग संगठन के सदस्यों ने भाग लिया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने संवाद में शामिल लोगों को शपथ दिलाई की ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पादों को खरीदा जाए।
यह भी पढ़े | इंदिरा गांधी के आपातकाल की निरंकुशता से देश को कैसे मिला छुटकारा?.
केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान आर्थिक पैकेज’ से मछली पालन व दूध उत्पादन के क्षेत्र में आमदनी को लेकर आगामी दिनों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और किसान वर्ग को बड़ा सम्बल मिलेगा।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने भी केन्द्र सरकार द्वारा उद्योगों के विकास के लिए दिये गये विशेष पैकेज पर चर्चा की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)