देश की खबरें | नोटबंदी को लेकर ‘श्वेत पत्र’ लाए केंद्र सरकार: कांग्रेस
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर कांग्रेस ने नोटबंदी के चार साल पूरा होने से कुछ दिनों पहले शुक्रवार को केंद्र सरकार से इस कदम से जुड़े तमाम सवालों का जवाब देने के लिए ‘श्वेत पत्र’ लाने की मांग की ।

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह आरोप लगाया कि सरकार नोटबंदी तथा उसके अन्य कदमों के बारे में सवाल करने वालों के खिलाफ जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करती है।

यह भी पढ़े | दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 4,086 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,404 हुई, अब तक 6,189 मरीजों की मौत: 23 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

वल्लभ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ नोटबंदी के कारण वित्त्त वर्ष 2019-20 में जीडीपी वृद्धि दर 8.3 से 4.2 प्रतिशत पर चली गयी। लगभग 3 करोड़ 72 लाख लोगों ने एमएसएमई सेक्टर में अपना रोजगार गंवाया। यह स्थिति कोरोना महामारी आने के पहले की है।’’

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि नोटबंदी की घोषणा के कुछ घंटों के भीतर सूरत में एक ज्वेलर के यहां करोड़ों रुपये के आभूषणों की कथित बिक्री पर सवाल करने वाले एक स्थानीय भाजपा नेता के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की है।

यह भी पढ़े | कोरोना से जंग में राजस्थान बना मिसाल, सीएम अशोक गहलोत और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के एक्शन से धीमी पड़ी संक्रमण की रफ्तार.

वल्लभ ने आरोप लगाया कि सरकार से जो भी सवाल कर दे, उसके यहां जांच एजेंसियों की छापेमारी करवा दी जाती है।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘नोटबंदी के बाद 4 सालों में कितनी अघोषित आय मिली? आप जिसका जिक्र 2017 में किया करते थे कि हमें ट्रांजेक्शन ट्रेल (लेनदेन के तार) मिल गए हैं, उन ट्रांजेक्शन ट्रेल में से कितनी अघोषित आय आज तक आपको मिली है? कर अदायगी नहीं करने वालों से अब तक सरकार ने कितना कर वसूला है?’’

उन्होंने यह भी पूछा, ‘‘सरकार नोटबंदी से जुड़े सवाल पूछने वालों पर छापे क्यों मरवा रही हैं? वह किसको बचा रही है?’’

वल्लभ ने कहा कि नोटबंदी से जुड़े तमाम सवाल के जवाब के तौर पर केंद्र सरकार को श्वेत पत्र लाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने आठ नवंबर, 2016 को नोटबंदी की थी जिसके तहत 500 और 1000 रुपये नोट चलन से बाहर कर दिए गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)