असम और केंद्र सरकार ने गैस कुएं में आग की जांच के लिए उच्चस्तरीय समितियां कीं गठित, दो दमकलकर्मियों की हुई मौत
गैस रिसाव से आग लगी (Photo Credits: Twitter)

गुवाहाटी, 12 जून: असम के तिनसुकिया जिले के बगजान में ऑयल इंडिया के एक कुएं से गैस का रिसाव होने और उसमें आग लगने की घटना की जांच करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को अलग-अलग उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए. गैस कुएं में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई थी. केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने घटना की जांच के लिए हाइड्रोकार्बन महानिदेशक की अगुवाई में तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति बनाई है.

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) ने भी ओआईएल के गैस कुएं में आग लगने के मामले की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया. यह जांच अतिरिक्त मुख्य सचिव करेंगे. असम के तिनसुकिया जिले में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘ऑयल इंडिया’ के बगजान कुएं में मंगलवार दोपहर को भीषण आग लग गई थी. कुएं के पास पानी वाले क्षेत्र के निकट कंपनी के दो दमकलकर्मी मृत पाए गए थे.

यह भी पढ़ें: विशाखापत्तनम में रासायनिक संयंत्र से गैस का रिसाव, 11 की मौत, एक हजार प्रभावित

कुएं से पिछले 16 दिनों से गैस का अनियंत्रित रिसाव हो रहा है. बृहस्पतिवार देर रात जारी किए गए आदेश में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के निदेशक आरके कुरील ने कहा कि समिति एक महीने में अपनी रिपोर्ट देगी.

समिति का ऐलान करते हुए मंत्रालय ने ट्वीट किया कि मंत्रालय को बगजान में स्थिति की गंभीरता के बारे में पूरी जानकारी है और असम के लोगों की भलाई और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव मनिंदर सिंह जांच करेंगे और यह रिपोर्ट 15 दिन में सौंपी जाएगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)