मुंबई, 27 जून फिल्म “72 हूरें” के सह-निर्माता अशोक पंडित ने मंगलवार को कहा कि सेंसर बोर्ड ने सात जुलाई को रिलीज होने वाले फिल्म के ट्रेलर को प्रमाण पत्र प्रदान करने से इनकार कर दिया है।
संजय पूरन सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर ने मुख्य भूमिका निभाई है और यह हिंसक चरमपंथ के परिणामों पर आधारित है।
पंडित ने एक वीडियो संदेश में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी से सेंसर बोर्ड से उन लोगों को हटाने की अपील की, जो “हमारी रचनात्मक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को छीनने” की कोशिश कर रहे हैं।
पंडित ने डेढ़ मिनट के वीडियो में कहा, “हम, ‘72 हूरें’ फिल्म के निर्माता काफी हैरान और परेशान हैं क्योंकि सेंसर बोर्ड ने आज हमें हमारे ट्रेलर के लिए प्रमाणपत्र देने से इनकार कर दिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी हास्यास्पद और दुखद है कि एक फिल्म, जिसने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है, एक फिल्म जिसने आईएफएफआई (भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव) में पुरस्कार जीता है। उसके दृश्य वही हैं जो उस समय फिल्म में थे, इसमें केवल ट्रेलर नया है। एक ओर जहां आपने फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया है, वहीं दूसरी ओर आप फिल्म के ट्रेलर को प्रमाण पत्र देने से इनकार कर रहे हैं।”
जोशी से इस मामले पर प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किये जाने पर तत्काल कोई जवाब नहीं मिल पाया है।
गोवा में 2019 में आईएफएफआई की भारतीय पैनोरमा श्रेणी के तहत “72 हूरें” का प्रीमियर किया गया था, जहां इसे ‘आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी मेडल स्पेशल मेंशन’ प्राप्त हुआ था। 2021 में, चौहान को फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)