CBSE Result Declared: करीब 3.08 लाख विद्यार्थियों ने प्राप्त किये 90 प्रतिशत से अधिक अंक
पिछले साल 1,34,797 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया था और 33,432 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया था. हालांकि, वर्ष 2019 (कोविड महामारी आने से पूर्व के शैक्षणिक सत्र) में क्रमश: 90 और 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 94,299 और 17,693 थी.
नयी दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा शुक्रवार को घोषित बोर्ड परीक्षा (Board Exxam) के नतीजों के मुताबिक 10वीं और 12वीं कक्षा के करीब 3.08 लाख विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जबकि 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या करीब 66 हजार रही. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले 90 प्रतिशत और 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या में कमी आई है. सीबीएसई अधिकारियों का कहना है कि पिछले शैक्षणिक सत्र से तुलना करना उचित नहीं होगा क्योंकि महामारी (Pandemic) की वजह से पिछले सत्र को दो टर्म में विभाजित किया गया था.
पिछले साल 10वीं और 12वीं कक्षा के करीब 3.71 लाख विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया था जबकि 98,340 विद्यार्थियों के 95 प्रतिशत से अधिक अंक आए थे. बोर्ड ने हालांकि विद्यार्थियों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से अंकों के आधार पर मेधा सूची और श्रेणी जारी करने की परिपाटी को खत्म कर दिया है. CBSE Result Important Stats: 12वीं में फिर लड़कियों ने मारी बाजी, इस बार नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट; ऐसे चेक करें रिजल्ट
सीबीएसई नतीजों के मुताबिक 12वीं कक्षा में 1,12,838 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए जबकि 22,622 विद्यार्थी 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने में सफल रहे हैं. बोर्ड के मुताबिक 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों में 271 विशेष आवश्यकता वाले बच्चे (सीएसडब्ल्यूएन) हैं जबकि इसी श्रेणी के 44 बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है.
पिछले साल 1,34,797 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया था और 33,432 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया था. हालांकि, वर्ष 2019 (कोविड महामारी आने से पूर्व के शैक्षणिक सत्र) में क्रमश: 90 और 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 94,299 और 17,693 थी.
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले शैक्षणिक सत्र के दौरान दो भागों में परीक्षा ली गई थी और पाठ्यक्रम को महामारी के मद्देनजर एकमुश्त राहत के तहत दो टर्म में विभाजित किया गया था. इस साल, बोर्ड की परीक्षा वार्षिक एक टर्म के तहत हुई जैसा कि महामारी से पहले कराई जाती थी और विद्यार्थियों ने एक ही बार में पूरे पाठ्यक्रम की परीक्षा दी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, महामारी के पूर्व के सालों से ही तुलना उचित होगी और वर्ष 2019 के मुकाबले उत्तीर्ण प्रतिशत में वृद्धि हुई है.’’ बोर्ड के मुताबिक 10वीं कक्षा में 1,95,799 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं जबकि 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 44,297 रही है.
बोर्ड ने बताया कि 10वीं कक्षा में विशेष आवश्यकता वाले 278 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है और इस श्रेणी के 58 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया. गौरतलब है कि पिछले साल 10वीं कक्षा में 2,36,993 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण हुए थे और 64,908 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये थे. हालांकि, वर्ष 2019 में 10वीं कक्षा के 2,25,143 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक और 57,256 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)