देश की खबरें | सीबीआई ने आईआरएस अधिकारी के ठिकानों से एक करोड़ नकद व 3.5 किलोग्राम सोना जब्त किया

नयी दिल्ली, दो जून सीबीआई ने वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी अमित कुमार सिंघल के परिसरों की तलाशी के दौरान एक करोड़ रुपये नकद और 3.5 किलोग्राम सोना जब्त किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सिंघल को 25 लाख रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में उनके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया गया था।

सीबीआई ने एक अभियान के बाद 2007 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी सिंघल और उनके सहयोगी हर्ष कोटक के परिसरों पर तलाशी ली। सिंघल यहां करदाता सेवा निदेशालय में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर तैनात थे।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली और पंजाब में सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक करोड़ रुपये नकद, 3.5 किलोग्राम सोना और दो किलोग्राम चांदी जब्त की।

सिंघल को ‘ला पिनोज पिज्जा’ के मालिक से 25 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

सीबीआई की प्राथमिकी के अनुसार, उन्होंने ‘ला पिनोज पिज्जा’ के मालिक सनम कपूर को जारी आयकर नोटिस का निपटान करने के लिए कथित तौर पर कुल 45 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि 25 लाख रुपये की पहली किस्त शनिवार को पंजाब के मोहाली में सिंघल के आवास पर पहुंचाई गई, जहां हर्ष कोटक नामक एक व्यवसायी ने अधिकारी की ओर से कथित तौर पर पैसे प्राप्त किए।

कपूर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई की एक टीम ने परिसर में छापा मारा और कोटक को गिरफ्तार कर लिया।

केंद्रीय एजेंसी की एक अन्य टीम ने 2007 बैच के आईआरएस अधिकारी सिंघल को उसी दिन दिल्ली में उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया।

कपूर के वकील गगनदीप के अनुसार, दोनों को चंडीगढ़ में एक विशेष मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)