सीबीआई ने एफडी घोटाले में दिल्ली सरकार के वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 223 करोड़ रुपये के सावधि जमा घोटाले के सिलसिले में दिल्ली सरकार के वन विभाग के अज्ञात अधिकारियों और बैंक ऑफ बड़ौदा के एक अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 223 करोड़ रुपये के सावधि जमा घोटाले के सिलसिले में दिल्ली सरकार के वन विभाग के अज्ञात अधिकारियों और बैंक ऑफ बड़ौदा के एक अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने बुधवार को यह जानकारी दी.
सीबीआई ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार के वन और वन्यजीव विभाग ने अपने 223 करोड़ रुपये के अधिशेष धन को "रिज मैनेजमेंट बोर्ड फंड" के नाम पर सावधि जमा रसीद (एफडीआर) के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा, पहाड़गंज शाखा में जमा किया था. यह भी पढ़ें : Bihar: 10 साल की उम्र में मारपीट का केस, 43 साल बाद जेल से रिहा होने के बाद शख्स पहुंचा घर
केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि यह फंड बैंक ऑफ बड़ौदा की पहाड़गंज शाखा के तत्कालीन वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एल ए खान द्वारा दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के नाम पर एक कथित फर्जी खाते में स्थानांतरित किया गया था. सीबीआई ने आरोप लगाया कि कथित रूप से वन और वन्यजीव विभाग द्वारा जारी किए गए एक जाली पत्र के आधार पर यह धन राशि स्थानांतरित की गयी थी.