देश की खबरें | सीबीआई अधिकारी बन लोगों को लूटने वाला गिरफ्तार

नयी दिल्ली, नौ जुलाई दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो कथित रूप से सीबीआई का अधिकारी बन लोगों को लिफ्ट देकर लूटता था।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी की पहचान 39 वर्षीय टिंकल उर्फ टेढा के तौर पर हुई है। वह पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में रहता है।

यह भी पढ़े | ICSE 10th Result / ISC 12th Result 2020: सीआईएससीई कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट कल दोपहर 3 बजे होंगे घोषित, cisce.org पर ऐसे देखें नतीजे.

उन्होंने बताया कि उसे मंगलवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसके साथी मुकेश और गिरेंद्र फरार हैं।

यह मामला तब सामने आया जब अजीत कुमार पाल ने 30 जून को पुलिस को शिकायत की। उन्हें आरोपियों ने कथित रूप से लूट लिया था।

यह भी पढ़े | कोविड-19 के दिल्ली में 2187 नए मामले पाए गए, 45 की मौत: 9 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस के मुताबिक, पाल ने उन्हें बताया कि वह और उनका एक दोस्त महारानी बाग से बुराड़ी के लिए एक कार में बैठे। इस कार में पहले से तीनों आरोपी बैठे थे और कुछ देर बाद आरोपियों ने पाल और उनके दोस्त को धमकाया और उन्हें एटीएम कार्ड देने को मजबूर किया।

उन्होंने बताया कि तीनों ने दावा किया कि वे सीबीआई अधिकारी हैं। उनके पास हथियार तथा बेतार संचार उपकरण भी थे।

पुलिस ने बताया आरोपियों ने पाल और उनके दोस्तों को कश्मीरी गेट पर आईएसबीटी के पास उतारा और एटीएम कार्ड के जरिए उनके खातों से 1.70 लाख रुपये निकाले।

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुमार ज्ञानेश ने बताया कि आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई।

उन्होंने बताया कि एक फुटेज में दिखा कि मास्क लगाए लोग कमला नगर इलाके के एक एटीएम से पैसे निकाल रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपराध में अपनी कार का इस्तेमाल किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी लक्ष्य की पहचान करने के बाद लिफ्ट देने के बहाने से उसे कार में बैठाते और कुछ दूर जाने के बाद खुद को सीबीआई या पुलिस का अधिकारी बता कर उनसे लूटपाट करते और एटीएम का पिन देने को मजबूर करते। इसके बाद पीड़ित को सुनसान जगह पर छोड़ कर भाग जाते।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले झपटमारी, लूट और चोरी समेत 10 मामलों में शामिल रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)