COVID-19 Lambda Variant: कनाडा में कोविड-19 के ‘लैम्बडा’ स्वरूप के मामले आए सामने

डॉ. थेरसा टैम ने कहा कि बृहस्पतिवार तक कोविड-19 के ‘लैम्बडा’ स्वरूप के 11 मामले सामने आए. संक्रमण का यह स्वरूप सबसे पहले पेरू में सामने आया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

डॉ. थेरसा टैम ने कहा कि बृहस्पतिवार तक कोविड-19 (COVID-19) के ‘लैम्बडा’ स्वरूप के 11 मामले सामने आए. संक्रमण का यह स्वरूप सबसे पहले पेरू में सामने आया था. हालांकि, क्यूबेक के राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य संस्थान ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने पहले ही 27 मामलों की पुष्टि कर दी है.

टैम ने कहा कि कनाडा में जन स्वास्थ्य एजेंसी यह पता लगा रही है कि ‘लैम्ब्डा’ स्वरूप कैसे फैलता है और टीके इससे बचाने में कितने कारगर हैं. यह भी पढ़ें : COVID-19 Update: देश में कोविड-19 के 43,393 नए मामले

उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग ‘लैम्बडा’ स्वरूप से पीड़ित हैं, हम उनसे कुछ जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी इसके कुछ ही मामले सामने आए हैं.’’

Share Now

\