देश की खबरें | कोविड केंद्रों में महिलाओं पर हमले के मामले बढ़ते जा रहे हैं: देंवेंद्र फड़णवीस
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुम्बई, 16 सितंबर महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़णवीस ने बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य में कोविड केंद्रों में महिलाओं पर हमले के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भेजे पत्र में लिखा है कि कई शिकायतों के बावजूद राज्य सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठा रही है।

यह भी पढ़े | Balli Durga Prasad Rao Dies: तिरुपति के लोकसभा सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव का निधन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख.

उन्होंने कहा ‘‘राज्य में कोविड केंद्रों में महिलाओं पर हमले के मामले बढ़े है। ऐसे में राज्य सरकार को इस मुद्दे के समाधान के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करनी चाहिए। ’’

उन्होंने ऐसी दर्जन भर घटनाओं का जिक्र किया।

यह भी पढ़े | SSLC Supplementary Exams 2020: कर्नाटक सरकार 21-28 सितंबर से परीक्षा के दौरान छात्रों के लिए केएसआरटीसी बसों में मुफ्त यात्रा की दी अनुमति.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने पहले भी यह मुद्दा उठाया था लेकिन मुझे प्रशासन द्वारा कोई कदम उठाया गया नजर नहीं आया । कई महिलाओं को कोविड केद्रों पर उत्पीड़न से दो-चार होना पड़ा है लेकिन बमुश्किल ही कोई कार्रवाई हुई। ’’

उन्होंने आम तौर पर भी महिलाओं के विरूद्ध अपराध का मुद्दा उठाया और कहा कि शिवसेना सरकार ने आंध्रप्रदेश के ‘दिशा कानून’ की तरह कानून लाने का वादा किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)