ग्वालियर में महिलाओं के अंतर्वस्त्र चुराने वाले अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
प्राथमिकी दर्ज (File Photo)

भोपाल, 6 सितंबर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने महिलाओं के अंतर्वस्त्र चुराने वाले एक चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि यह चोरियां पिछले कुछ दिनों से हो रही हैं लेकिन लोग इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराने से बच रहे थे. गौसपुरा इलाके में चोरी की एक वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई इसके बाद इलाके के एक निवासी ने इसकी शिकायत दर्ज कराई.

ग्वालियर थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि भगत कोरी नाम के व्यक्ति की शिकायत के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसी इलाके के रहने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाश की जा रही है. यह भी पढ़ें : Telangana Shocker: खाने में मरी छिपकली, तेलंगाना छात्रावास की 33 छात्राएं बीमार, वीडियो

शिकायतकर्ता ने कहा कि चोर तीन सितंबर को भगत के घर में घुसा और कुर्ते की जेब में रखे 500 रुपए के साथ अंतः वस्त्र चुरा लिए. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इसी तरह की चोरी पड़ोस के घरो में भी हुई थी लेकिन लोगों ने इसे मामूली बात समझकर नजर अंदाज कर दिया.