जबलपुर, 14 जून मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि दो आरोपियों संस्कार राठौर और योगेश अग्रवाल के खिलाफ दो अलग-अलग शिकायतें पुलिस को मिली थीं जिनमें धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया था।
उन्होंने बताया कि आरोपियों को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
अधिकारी ने कहा कि शिकायतों में आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए।
अधिकारी के अनुसार शिकायतकर्ताओं से यह भी दावा किया कि देश के अन्य हिस्सों की तरह शहर (जबलपुर) में भी हिंसा फैलाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि राठौर के खिलाफ स्थानीय निवासी सलाउद्दीन अंसारी ने शिकायत दर्ज कराई है जबकि सुन्नी युवा आतंकवाद विरोधी संगठन ने अग्रवाल के खिलाफ शिकायत की है।
अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)