देश की खबरें | नौका के जरिये कुवैत से मुंबई में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई, सात फरवरी नौका के जरिये कुवैत से मुंबई में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मंगलवार को ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ पर खड़ी नौका में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

नौका से आये तीनों लोग तमिलनाडु के निवासी हैं, वे दो वर्ष पहले काम के सिलसिले में कुवैत गए थे।

अधिकारी ने बताया कि उन्हें कुवैत ले जाने वाले एजेंट ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जिसके बाद वे वहां से भाग गए।

उन्होंने बताया कि ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ पर पहुंचने पर नौका की तलाशी ली गई।

अधिकारी ने बताया कि यहां कोलाबा पुलिस ने अवैध रूप से प्रवेश करने पर पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधानों के तहत तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मुंबई में नवंबर 2008 में आतंकी हमला करने वाले दस पाकिस्तानी आतंकवादी समुद्र के रास्ते ही शहर में दाखिल हुये थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)