देश की खबरें | बलिया में पांच वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी पर मामला दर्ज

बलिया (उप्र), 10 जून बलिया जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय बालिका से बलात्कार का प्रयास करन के आरोपी 17 वर्षीय किशोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि मामला पंजीकृत करते हुए आरोपी किशोर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने शनिवार को बताया कि पकड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की देर शाम एक 17 वर्षीय किशोर द्वारा पड़ोस की पांच वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार का प्रयास किया गया।

उन्होंने कहा कि घटना के समय बालिका घर में खेल रही थी, जबकि परिजन घर से बाहर कोई काम कर रहे थे।

तिवारी ने कहा कि बालिका को अकेला देख किशोर उसे बहला फुसलाकर घर के एक कोने में ले जाकर बलात्कार करने का प्रयास करने लगा।

उन्होंने बताया कि बालिका की मां की तहरीर पर शनिवार को किशोर के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की बलात्कार करने के प्रयास से जुड़ी धारा व यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत नामजद मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई के अनुसार किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)