देश की खबरें | नवी मुंबई में कैदी के भाई से रिश्वत लेने के आरोप में पुलिसकर्मी और जेल अधिकारी पर मामला दर्ज

ठाणे, 15 दिसंबर महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक कैदी को उत्पीड़न से बचाने के बदले में उसके भाई से कथित तौर पर रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में एक पुलिसकर्मी और जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने तलोजा जेल के वरिष्ठ अधिकारी निवृत्ति मानेजी कन्नेवाड और कांस्टेबल राहुल परमेश्वर गरद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि दोनों ने शिकायतकर्ता से कथित तौर पर 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। उसका भाई तलोजा जेल में बंद है। कैदी को कार्यवाही के लिए अदालत में लाने के बाद से कथित तौर पर उसका और उत्पीड़न किया जाने लगा था।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि तलोजा जेल में बंद दो आरोपियों ने उसके भाई को परेशान किया था। जब कैदी को कार्यवाही के लिए अदालत में लाया गया तो कथित तौर पर उसका और उत्पीड़न किया जाने लगा।

अधिकारी ने बताया कि मुलाकात के दौरान कैदी ने अपने भाई को बताया कि आरोपियों से उत्पीड़न को रोकने के लिए दोनों अधिकारियों ने 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी है।

उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शिकायत की जांच की और यह पाया कि दोनों ने शनिवार को रिश्वत ली थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)