नागमंगला हिंसा पर ‘‘भड़काऊ बयान’’ देने के लिए मंत्री शोभा करंदलाजे और नेता अशोक पर मामला दर्ज
नागमंगला में गणेश मूर्ति विसर्जन की शोभा यात्रा के दौरान दो समूहों के बीच झड़प के बाद कथित रूप से भड़काऊ बयान देने के लिए केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे और कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं.
बेंगलुरु, 19 सितंबर : नागमंगला में गणेश मूर्ति विसर्जन की शोभा यात्रा के दौरान दो समूहों के बीच झड़प के बाद कथित रूप से भड़काऊ बयान देने के लिए केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे और कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि एक पुलिस अधिकारी की शिकायत के आधार पर मांड्या जिले के नागमंगला कस्बे के पुलिस थाने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गईं.
उसने बताया कि ये मामले भारतीय न्याय संहिता की धारा 192 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाने) के तहत दर्ज किए गए हैं. करंदलाजे ने 13 सितंबर को एक पोस्ट में कहा था, ‘‘प्रथम पूज्य गणेश को कर्नाटक के मांड्या में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है!! राष्ट्र विरोधियों ने शोभा यात्रा के दौरान गणेश की मूर्ति पर पत्थर और चप्पल फेंके और 25 से अधिक दुकानों को जला दिया. मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और गृह मंत्री जी. परमेश्वर दोषियों को बचा रहे हैं तथा घटना पर परदा डाल रहे हैं.’’ केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ने आरोप लगाया था, ‘‘कमजोर पुलिस गणेश प्रतिमा को पुलिस वाहन में रखकर ले गयी. कर्नाटक में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. कांग्रेस शासन में हिंदू परित्यक्त और अनाथ महसूस कर रहे हैं.’’ यह भी पढ़ें : सलीम खान को धमकाने के मामले में महिला सहित दो हिरासत में, पूछताछ में मजाक की बात कही
अशोक ने प्रत्यक्षदर्शियों का हवाला देते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया था कि नागमंगला में हुए सांप्रदायिक दंगों में तीन बदमाशों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे और इस घटना में प्रतिबंधित संगठनों के शामिल होने का संदेह और मजबूत हुआ था. पुलिस के अनुसार, 11 सितंबर की रात को जब बद्री कोप्पलू गांव के भक्तों द्वारा निकाली गयी गणेश मूर्ति की शोभायात्रा नागमंगला में एक पूजा स्थल पर पहुंची तो दो समूहों के बीच बहस शुरू हो गई और कुछ बदमाशों ने पत्थर फेंके, जिससे कस्बे में स्थिति बिगड़ गई. उन्होंने बताया कि दोनों समूहों के बीच झड़प के बाद बुधवार रात कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की गई और सामान तथा वाहनों में आग लगा दी गई. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के मकसद से भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया.