पार्किंग को लेकर पुलिसकर्मी के परिवार से विवाद पर डीसीपी और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits- PTI)

नयी दिल्ली, 21 जुलाई : पार्किंग को लेकर एक सहायक उप निरीक्षक के परिवार के साथ विवाद के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक पुलिस उपायुक्त एवं उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी . उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) की पत्नी ने भी सहायक उप निरीक्षक के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

पुलिस ने बताया कि दोनों किंग्जवे कैंप स्थित न्यू पुलिस लाइंस में रहते हैं और पड़ोसी हैं . सहायक उप निरीक्षक की बेटी ने मुखर्जी नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि डीसीपी और उनकी पत्नी ने पार्किंग की जगह को लेकर उसे और उसके परिवार के सदस्यों को धमकी दी और हमला किया . यह भी पढ़ें :Eid al- Adha 2021: ईद अल अजहा पर दिल्ली के जामा मस्जिद में नमाज अदा करने आए श्रद्धालु, देखें तस्वीरें

उन्होंने बताया कि डीसीपी की पत्नी की ओर से भी एक शिकायत मिली है जिसमें उन्होंने एएसआई की बेटी और पत्नी पर परेशान करने और हमला करने का आरोप लगाया है .