West Bengal: अलीपुरद्वार में बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का मामला; पीड़िता के घर पहुंचे शुभेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने अलीपुरद्वार जिले में एक बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या की घटना को भयावह और दिल दहला देने वाला बताया.

कोलकाता, 3 नवंबर : पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने अलीपुरद्वार जिले में एक बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या की घटना को भयावह और दिल दहला देने वाला बताया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अधिकारी ने शनिवार को बच्ची के घर जाकर उसकी मां से मुलाकात की और परिवार को कानूनी सहित अन्य तरह की मदद का आश्वासन दिया. अधिकारी ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाया.

भाजपा नेता ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "मैंने उसकी मां से मुलाकात की और उसके पिता से फोन पर बात की. मुझे पोस्टमार्टम प्रक्रिया में अनियमितताओं के बारे में पता चला, जो बाद में अदालत में मामले की सुनवाई के समय बाधा बन सकती है." अधिकारी ने मांग की कि ममता बनर्जी सरकार को आत्मचिंतन करना चाहिए कि व्यवस्था में क्या गड़बड़ी है और इस स्थिति से कैसे निपटा जाए, ताकि दुष्कर्म जैसे अपराधों को रोका जा सके. यह भी पढ़ें : Akhilesh Yadav on BJP: भाजपा राज में अपनाया जा रहा मीडिया के ‘मनोबल के एनकाउंटर’ का हथकंडा; अखिलेश यादव

उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "अलीपुरद्वार जिले में हुई यह भयावह और दिल दहला देने वाली घटना राज्य में बच्चों और महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों की शृंखला में एक और घटना है. ममता बनर्जी सरकार को आत्मचिंतन करना चाहिए कि व्यवस्था में क्या खामी है और स्थिति से सक्रियता से कैसे निपटा जाए, ताकि दुष्कर्म जैसा अपराध करने वालों को रोका जा सके, इससे पहले कि कोई और मासूम बच्ची इस तरह के जघन्य अपराध की शिकार बन जाए." पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में शुक्रवार को एक बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किए जाने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने एक आरोपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि एक संदिग्ध आरोपी ने स्थानीय पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.

Share Now

\