Noida: फर्जी कंपनी बनाकर 15 हजार करोड़ रुपये की ठगी का मामला, तीन और लोग गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर-20 पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में मनन सिंघल, अतुल गुप्ता तथा सुमित गर्ग को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने दो लग्जरी कारें,42 हजार रुपए नकद, मोबाइल फोन आदि चीजें बरामद की हैं. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के लोगों ने अब तक 2,600 से ज्यादा कंपनियां बनाकर 15 हजार करोड़ से ज्यादा की ठगी करने की बात स्वीकार की है.
नोएडा: लोगों के पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज छल पूर्वक हासिल करने और उसका दुरुपयोग करके फर्जी तरीके से कंपनियां रजिस्टर्ड करवाकर 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी करने वाले गिरोह के तीन और लोगों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने नकद रुपये, फर्जी दस्तावेज, मोबाइल फोन, दो लग्जरी कारें आदि बरामद की हैं. इनके 12 साथियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है.
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश्चंद्र ने बताया कि एक जून को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर अश्वनी पांडे, यासीन, दीपक मजलानी, विनीता मजलानी, विशाल सिंह, आकाश सिंह, अतुल सेगर, राजीव सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. UP: गर्लफ्रेंड ने ब्लॉक किया नंबर तो सिरफिरे आशिक ने कॉलेज पहुंचकर किया बवाल, पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने की दी धमकी
उन्होंने बताया कि कुछ आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो इनके गिरोह के कुछ अन्य साथियो के बारे में जानकारी हुई. पुलिस ने 10 जून को गौरव ,साहिल, विशाल व राहुल को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने नोट गिनने वाली मशीन, लैपटॉप, फर्जी दस्तावेज आदि बरामद किया.
डीसीपी ने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर-20 पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में मनन सिंघल, अतुल गुप्ता तथा सुमित गर्ग को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने दो लग्जरी कारें,42 हजार रुपए नकद, मोबाइल फोन आदि चीजें बरामद की हैं. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के लोगों ने अब तक 2,600 से ज्यादा कंपनियां बनाकर 15 हजार करोड़ से ज्यादा की ठगी करने की बात स्वीकार की है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)