![देश की खबरें | झूठी शान के लिए बेटी की हत्या के आरोप में पुलिसकर्मी पिता के खिलाफ मामला दर्ज देश की खबरें | झूठी शान के लिए बेटी की हत्या के आरोप में पुलिसकर्मी पिता के खिलाफ मामला दर्ज](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/india_default_img-380x214.jpg)
फरीदाबाद (हरियाणा), 19 मार्च प्रेम विवाह करने वाली बेटी की कथित रूप से झूठी शान के लिए हत्या करने और उसके शव को जलाने के आरोप में पुलिसकर्मी पिता सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बल्लभगढ़ सिटी थाना के प्रभारी सुदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने मृतका कोमल के पिता सोहनपाल, चाचा शिव कुमार और भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोहनपाल और शिव कुमार दोनों ही बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी में सब इंस्पेक्टर हैं।
पुलिस को दी गई शिकायत में कोमल के पति सागर ने बताया है कि वह और कोमल कॉलेज के दिनों से ही एक दूसरे को पसंद करते थे और उन्होंने 8 फरवरी 2021 को हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली।
शिकायत के अनुसार, ‘‘कोमल ने जब परिवार को शादी के बारे में बताया तो वे बहुत नाखुश थे जिसके कारण नवविवाहित जोड़े को अदालत जाकर सुरक्षा मांगनी पड़ी। लेकिन इसी बीच कोमल के परिजनों ने आश्वासन दिया कि अब उन्हें इस रिश्ते से कोई परेशानी नहीं और 19 फरवरी को उन्होंने दोनों की फिर से सगाई करायी।’’
सागर ने बताया, ‘‘सगाई के बाद कोमल का परिवार उसे साथ ले गया। इसी बीच 18 मार्च को कोमल की एक सहेली ने मुझे फोन करके मेरी पत्नी की हत्या किए जाने और उसका अंतिम संस्कार किए जाने की सूचना दी।’’
शिकायत के अनुसार, सागर अपने परिवार के साथ कोमल के पैतृक गांव सहरोला पहुंचा जहां उससे कहा गया कि उसकी पत्नी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
वहीं सागर की मां का आरोप है कि कोमल के घर वालों ने प्रेम विवाह से नाराज होकर झूठी शान के लिए उनकी बहुत की हत्या कर दी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)