महाराष्ट्र: गरीबों के लिए बनी योजना के अंतर्गत फ्लैट हासिल करने वाले बीजेपी विधायक पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के एक बीजेपी विधायक पर नागपुर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के तहत बेघर लोगों के लिए बने दो फ्लैटों को हासिल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. एक स्थानीय अदालत के आदेश पर मामला दर्ज हुआ है. हलफनामे में भानगड़िया ने यह झूठा दावा किया था कि उनका कोई घर, फ्लैट या भूखंड नहीं है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

नागपुर, 11 जनवरी: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के एक बीजेपी (BJP) विधायक पर नागपुर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (Nagpur Improvement Trust) के तहत बेघर लोगों के लिए बने दो फ्लैटों को हासिल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. एक स्थानीय अदालत के आदेश पर मामला दर्ज हुआ है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि चिमुर विधायक कृति कुमार ऊर्फ बंटी मितेश भानगड़िया के खिलाफ नागपुर में इमामबाड़ा और सक्करदारा पुलिस थाने में प्राथमिकियां दर्ज हुई हैं.

न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से जारी आदेश के बाद मामले दर्ज किये गये. विधायक के खिलाफ नागपुर के रहनेवाले एक व्यक्ति तरुण परमार ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा, "इमामबाड़ा और आयुर्वेदिक लेआउट इलाकों में 2007 और 2009 के बीच दो फ्लैट हासिल करने के लिये भानगड़िया ने एनआईटी को झूठे हलफनामे दिये थे. इस योजना का उद्देश्य बेघरों को आश्रय उपलब्ध कराना था."

यह भी पढ़ें: Bhandara Hospital Fire: भंडारा जिला अस्‍पताल में 10 नवजात बच्‍चों की मौत का मामला, न्यायिक जांच की मांग को लेकर BJP का आज जिले में बंद का आह्वान

हलफनामे में भानगड़िया ने यह झूठा दावा किया था कि उनका कोई घर, फ्लैट या भूखंड नहीं है.

Share Now

\