नियोक्ता के परिवार के तीन सदस्यों के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद फरार सुरक्षा गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल राजधानी दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में कथित तौर पर शामिल होने और उसके बाद से फरार एक निजी सुरक्षा गार्ड के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सुरक्षा गार्ड के खिलाफ मामला दक्षिण दिल्ली के डिफेंस कालोनी स्थित सुरक्षा गार्ड के नियोक्ता के परिवार के तीन सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद दर्ज किया गया है। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को सुरक्षा गार्ड का पता लगा लिया था।

अधिकारी ने कहा कि यह मामला तब सामने आया जब पुलिस को डिफेंस कॉलोनी के एक परिवार के तीन सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई जो अप्रैल के पहले सप्ताह में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए थे और जो वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं।

उन्होंने कहा कि परिवार के बाकी सदस्यों को घर में ही पृथक रहने की सलाह दी गई है।

उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान, परिवार के सुरक्षा गार्ड पर संदेह जताया गया, जो अक्सर घर पर आता था। वह तीन अप्रैल से ड्यूटी पर नहीं आया था।

अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा गार्ड यहां निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में कथित तौर पर शामिल हुआ था। अधिकारी ने कहा कि पुलिस अभी भी इसकी जांच कर रही है कि क्या वह इसमें शमिल हुआ था।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि डिफेंस कॉलोनी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 269, 270 सहित विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)