बलिया (उप्र), 30 अगस्त बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा कस्बे में एक चौराहे पर लगे ''जय भीम' और ''अशोक चक्र' के निशान वाले नीले झंडे को हटाकर भगवा झंडा लहराने का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने पर पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार झा ने शुक्रवार की शाम को बताया कि इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एएसपी ने बताया कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)