देश की खबरें | “आप“ विधायक के खिलाफ मामलाः अदालत ने सह आरोपी को अंतरिम जमानत दी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को कपिल नागर को अंतरिम जमानत दे दी। नागर को दक्षिण दिल्ली में डॉक्टर की कथित खुदकुशी के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) विधायक प्रकाश जरवाल के साथ गिरफ्तार किया गया था ।

नयी दिल्ली, 22 जून दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को कपिल नागर को अंतरिम जमानत दे दी। नागर को दक्षिण दिल्ली में डॉक्टर की कथित खुदकुशी के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) विधायक प्रकाश जरवाल के साथ गिरफ्तार किया गया था ।

अदालत ने नागर के पिता के कोविड-19 से संक्रमित होने की वजह से उसे राहत दी है।

यह भी पढ़े | कोरोना के गुजरात में पिछले 24 घंटों में 563 नए मरीज पाए गए, 21 की मौत: 22 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विशेष न्यायाधीश संजय बंसल ने आरोपी को एक महीने की राहत देते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी को कम नहीं आंका जा सकता है। उसने बताया कि उसकी पत्नी में संक्रमण के लक्षण देखे गए हैं।

न्यायाधीश ने कहा, “ आरोपी के परिवार की परिस्थितियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उसके पिता कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और उसकी पत्नी में भी संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं। “

यह भी पढ़े | Earthquake in Odisha: अब ओडिशा में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर थी 3.6 तीव्रता- जानमाल के नुकसान की खबर नहीं.

उन्होंने कहा, “ आवेदक के बच्चे हैं जिन्हें उसकी पत्नी के साथ कुछ गलत होने पर निश्चित रूप से देखभाल संरक्षण की जरूरत है।”

न्यायाधीश ने कहा कि आज की तारीख तक आरोपी 42 दिन से हिरासत में है और जांच में निश्चित रूप से समय लगेगा।

न्यायाधीश ने कहा, “ इस पर विचार करते हुए और गुण दोष पर कोई राय व्यक्ति किए बिना, यह अदालत आरोपी को अंतरिम जमानत देने की इच्छुक है। आदेश दिया जाता है कि आरोपी/आवेदक को 30 दिन की अंतरिम जमानत पर छोड़ा जाए।”

राहत 25,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर दी गई है।

दक्षिण दिल्ली के दुर्गा विहार इलाके में राजेंद्र सिंह (52) ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी। अपने सुसाइड नोट में डॉक्टर ने अपनी मौत के लिए जरवाल को जिम्मेदार ठहराया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\