देश की खबरें | गोवा में नदी में गिरी कार, बचाव अभियान जारी

पणजी, 28 जुलाई गोवा में कोर्तालिम गांव के जुआरी पुल की रेलिंग से टकराने के बाद एक कार बुधवार को नदी में गिर गयी, जिसके बाद पुलिस ने उसमें सवार चार लोगों को बचाने के लिए मध्यरात्रि को एक अभियान शुरू किया।

दमकल एवं आपात सेवा, भारतीय तटरक्षक बल और तटीय पुलिस स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कार का पता लगाने के लिए अभियान में जुटी है।

दमकल एवं आपात सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में देर रात एक बजकर 10 मिनट पर सूचना मिली।

चश्मदीदों ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही एसयूवी कार ने रेलिंग से टकराने से पहले एक अन्य वाहन को पीछे छोड़ दिया और नदी में जा गिरी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन में कम से कम चार लोग सवार थे। उन्होंने बताया, ‘‘कार एक महिला चला रही थी।’’

बचाव अभियान रातभर चला और देर रात साढ़े तीन बजे तक वाहन का पता नहीं चल सका था। यह पुल दक्षिण गोवा में मडगांव और पणजी शहरों के बीच एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)