मथुरा (उप्र), तीन जुलाई मथुरा जिले के फरह क्षेत्र में सोमवार को गोवर्धन परिक्रमा से लौट रहे श्रद्धालुओं की एक कार आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकरायी जिससे पिता-पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो गई तथा 34 अन्य घायल हो गए।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरह थाना क्षेत्र में गोवर्धन परिक्रमा से लौट रहे श्रद्धालुओं की एक कार आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा टकरायी।
हादसे में कार में सवार तीन लोगों और ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा 34 अन्य घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार सवार मृतकों की पहचान गोवर्धन (66) उनके बेटे रूपेश (45) और उनकी बहन मुख्तारी (65) (सभी भरतपुर निवासी) के रूप में हुई है, जबकि ट्रैक्टर ट्रॉली सवार मृतकों की पहचान गयादीन (63) और मुकेश (34) (दोनों ग्राम शेरपुर भिंड निवासी) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि कार सवार लोग राजस्थान के भरतपुर जिले के उबार गांव के रहने वाले बताये जाते हैं।
वहीं, ट्रैक्टर-ट्रॉली में मध्य प्रदेश के भिंड जिले के शेरपुर गांव के लोग परिक्रमा करने गोवर्धन पहुंचे थे।
सिंह ने बताया कि कार की टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और उसमें सवार लगभग सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सं सलीम आनन्द नरेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)