खेल की खबरें | दिसंबर से पहले एशियाई कप के वास्तविक लक्ष्य के बारे में बात नहीं कर सकते: स्टिमक

भुवनेश्वर, तीन जून स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री 38 साल की उम्र में भारतीय फुटबॉल टीम में सबसे फिट खिलाड़ियों में शामिल हैं लेकिन मुख्य कोच इगोर स्टिमक के लिए चिंता का विषय रक्षात्मक पंक्ति में उनसे युवा खिलाड़ियों की फिटनेस है जो अंदर बाहर होते रहते हैं।

स्टिमक ने अगले साल कतर में जनवरी-फरवरी में होने वाले एशियाई कप की तैयारी के लिए चार हफ्ते का समय आदर्श बताया लेकिन इस क्रोएशियाई ने कहा कि वह दिसंबर से पहले वास्तविक लक्ष्य तय नहीं कर सकते।

भारत को इस टूर्नामेंट में मजबूत आस्ट्रेलिया, सीरिया और उज्बेकिस्तान के साथ रखा गया है।

उन्होंने एशियाई कप के बारे में कहा, ‘‘अभी कोई वास्तविक लक्ष्य नहीं है। हम दिसंबर में इस बारे में बात कर सकते हैं जब हमें पता चलेगा कि हमें कितना समय मिलेगा तभी हम इसके वास्तविक लक्ष्य के बारे में बता सकते हैं। ’’

स्टिमक ने कहा, ‘‘मैं चरण के बारे में नहीं बता सकता हूं। भारत कभी भी ग्रुप में बेहतर स्थान पर नहीं रहा है इसलिये जो भी हमने हासिल किया है, वही हमारी उपलब्धि रहेगी। ’’

भारत 2011 और 2019 में टूर्नामेंट के पिछले दो चरण में ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था।

कप्तान छेत्री के बारे में स्टिमक ने कहा कि वह करीब दो दशक तक शीर्ष स्तर फुटबॉल खेलने के बाद भी उनकी टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में शुमार हैं।

स्टिमक ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘सुनील हमेशा ही आदर्श रहा है और वह हर लिहाज से लड़कों और लड़कियों के लिए आदर्श है। वह सिर्फ बात नहीं करता बल्कि वह अपने नतीजों से दिखा भी रहा है। ’’

एशियाई कप में अभी आठ महीने बचे हैं और स्टिमक ने कहा कि टीम अपनी ‘फिनिशिंग, पासिंग’ में सुधार करने की कोशिश करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘एशियाई कप से पहले भारत कुछ टूर्नामेंट मर्डेका कप, इंटरकांटिनेंटल कप खेलेगा। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)