विदेश की खबरें | ताइवान में युद्ध अभ्यासों को सामान्य स्थिति के तौर पर स्थापित करने नहीं दे सकते : पेलोसी
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

वाशिंगटन, 11 अगस्त अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने कहा कि उनका देश चीन को ताइवान जलडमरूमध्य में अपने उकसावे वाले युद्घाभ्यासों और युद्धक विमानों की घुसपैठ के साथ इसे ताइवान में ‘‘सामान्य स्थिति के तौर पर’’ स्थापित करने नहीं दे सकता।

पेलोसी ने एशिया की अपनी हालिया यात्रा के बाद बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने चीन के साथ देखा है कि वे ऐसी स्थिति को सामान्य बताने की कोशिश कर रहे हैं और हम यह होने नहीं दे सकते।’’

चीन ने बुधवार को एलान किया कि उसे अपने सप्ताह भर चलने वाले और अभूतपूर्व सैन्य अभ्यास ‘‘सफलतापूर्वक पूरे’’ कर लिए, जिसके तहत ताइवान की घेराबंदी की गयी। उसने आगाह किया कि बीजिंग अपनी ‘एक-चीन’ नीति को लागू कराने के लिए सामान्य स्थिति के तौर पर आए दिन युद्ध अभ्यास करेगा।

गौरतलब है कि चीन ने पेलोसी की ताइवान यात्रा को देखते हुए युद्ध अभ्यास शुरू किए थे।

पेलोसी ने कहा, ‘‘हम वहां चीन के बारे में बात करने नहीं गए। हम वहां ताइवान की प्रशंसा करने गए थे और हम अपनी मित्रता दिखाने के लिए वहां गए थे कि चीन ताइवान को अलग-थलग नहीं कर सकता है।’’

उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने स्पष्ट संदेश दिया है कि एक स्वतंत्र एवं मुक्त हिंद-प्रशांत के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता अडिग है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)