कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली उम्मीदवार ने सामूहिक बलात्कार मामले में बयान दर्ज कराया

उत्तर प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली एक उम्मीदवार ने सामूहिक बलात्कार के एक मामले में यहां मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

Representational Image (Photo Credit : PTI)

मुजफ्फरनगर (उप्र), 23 मार्च : उत्तर प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली एक उम्मीदवार ने सामूहिक बलात्कार के एक मामले में यहां मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. सिविल लाइंस पुलिस थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 15 मार्च को आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था.

पुलिस ने कहा कि महिला ने अपने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मंगलवार शाम बयान दर्ज कराया. अपनी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने 10 मार्च को उसे उसके घर में बंधक बनाया, उसे पीटा और उसे धमकी दी. पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि हमले के कारण उसका गर्भपात हो गया. यह भी पढ़ें : यूपी के कुशीनगर में टॉफी खाने से चार बच्चों की मौत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

पुलिस के मुताबिक, महिला के पति ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया है कि महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उल्लेखनीय है कि महिला को हालिया विधानसभा चुनाव में शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

Share Now

\