जरुरी जानकारी | केनरा बैंक को दूसरी तिमाही में 444 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 444.41 करोड़ रुपये रहा।

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में बैंक को 364.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

यह भी पढ़े | Sharad Purnima 2020: आस्था ही नहीं औषधीय महत्व भी रखती है शरद पूर्णिमा की चंद्र किरणें! जानें इस रात खीर ही क्यों रखते हैं खुली चांदनी में?.

केनरा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी आय 20,836.71 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही 14,461.73 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने कहा कि सितंबर 2019 और मार्च 2020 के आंकड़े विलय पूर्व अवधि के हैं। अत: विलय के बाद जून 2020 और सितंबर 2020 के आंकड़े से तुलनीय नहीं हैं।

यह भी पढ़े | 1 नवंबर से बदल जाएंगे आम आदमी से जुड़े ये 5 नियम, आप पर भी पड़ेगा सीधा असर.

केनरा बैंक में सिंडकेट बैंक का विलय हुआ जो एक अप्रैल, 2020 से प्रभाव में आया।

बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) 30 सितंबर, 2020 को समाप्त तिमाही में घटकर कुल कर्ज का 8.23 प्रतिशत रहा जो सितंबर 2019 में 8.68 प्रतिशत था।

शुद्ध एनपीए आलोच्य तिमाही में घटकर 3.42 प्रतिशत (21,063.28 करोड़ रुपये) रहा जो एक साल पहले 2019-20 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 5.15 प्रतिशत (22,090.04 करोड़ रुपये) था।

एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 465.88 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 405.49 करोड़ रुपये था।

एकीकृत आय आलोच्य तिमाही में 22,681.05 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 15,509.36 करोड़ रुपये थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)