जरुरी जानकारी | कोयला खदानों की नीलामी में 27 जून तक लगा सकेंगे बोली

नयी दिल्ली, 24 मई सरकार ने वाणिज्यिक कोयले की नीलामी के सातवें दौर में बोलियां जमा करने की समयसीमा 27 जून तक के लिए बढ़ा दी है।

कोयला मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि संभावित बोलीकर्ताओं के अनुरोध को देखते हुए बोली जमा करने की समयसीमा को 30 मई से बढ़ाकर 27 जून, 2023 कर दिया गया है।

सरकार ने गत 29 मार्च को वाणिज्यिक कोयले की नीलामी का सातवां दौर शुरू किया था। इससे देश में कोयले की उपलब्धता बढ़ाने में सरकार को मदद मिलेगी।

कोयला नीलामी के इस दौर में 106 कोयला खदानें शामिल की गई हैं। इनके लिए इच्छुक कंपनियों से बोलियां आमंत्रित की गई हैं।

कोयला मंत्रालय ने कहा कि अभी तक 133 खदानों को नीलामी के जरिये आवंटित किया जा चुका है। इन खदानों की कुल क्षमता 54 करोड़ टन वार्षिक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)