अहमदाबाद, 19 फरवरी गुजरात के छह बड़े शहरों में नगर निगमों के चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुक्रवार को खत्म हो गया। मतदान 21 फरवरी को होगा।
अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, भावनगर और जामनगर में चुनाव के लिए मतगणना 23 फरवरी को होगी।
भाजपा ने ‘विकास’ के नाम पर वोट मांगे हैं, वहीं लंबे समय से इन स्थानीय निकायों से सत्ता से बाहर कांग्रेस ने ‘बुनियादी सुविधाओं की कमी’ और ईंधन की कीमतों में वृद्धि को मुद्दा बनाया।
प्रचार के अंतिम दिन गुजरात भाजपा प्रमुख सी आर पाटिल ने शहर में नरोदा से खादिया तक रोड शो किया। उनके साथ राज्य के मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा और राज्यसभा सदस्य नरहरि अमीन भी थे।
कांग्रेस के लिए प्रदेश इकाई के प्रमुख अमित चावडा ने वडोदरा में रैली की। उन्होंने ईंधन की कीमतों में वृद्धि के लिए केंद्र की आलोचना की और सड़क की खराब हालत और दूषित पानी का मुद्दा भी उठाया। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धानाणी ने जामनगर में प्रचार किया।
भाजपा और कांग्रेस का विकल्प होने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी ने भी रोड शो निकालकर प्रचार किया।
असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी मुकाबले में है और उसने अहमदाबाद में छह वार्ड में 21 उम्मीदवार उतारे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)