देश की खबरें | क्रिसमस के अवसर पर बुधवार को खुला रहेगा भायखला चिड़ियाघर: बीएमसी

मुंबई, 23 दिसंबर वीरमाता जीजाबाई भोसले चिड़ियाघर एवं बॉटनिकल गार्डन क्रिसमस के अवसर पर बुधवार को जनता के लिए खुला रहेगा। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने यह जानकारी दी।

इसे रानीबाग या भायखला चिड़ियाघर के नाम से भी जाना जाता है।

नगर निकाय ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि चिड़ियाघर आम तौर पर बुधवार को बंद रहता है लेकिन क्रिसमस की छुट्टी को ध्यान में रखते आगुंतकों के लिए इस दिन यह खुला रहेगा।

विज्ञप्ति के मुताबिक, निगम द्वारा पूर्व में पारित एक प्रस्ताव के अनुसार, अगर बुधवार को सार्वजनिक अवकाश होता है तो चिड़ियाघर उस दिन खुला रहेगा और उसके बजाय अगले दिन बंद रहेगा।

इसलिए चिड़ियाघर बृहस्पतिवार को बंद रहेगा।

रानीबाग मुंबई के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्थलों में से एक है, जहां हर वर्ष लाखों पर्यटक, खास तौर पर बच्चे आते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि हम्बोल्ट पेंगुइन और बाघ यहां के मुख्य आकर्षण हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)