भोपाल/लखनऊ/अहमदाबाद, तीन नवंबर कोविड-19 के डर के बीच देश के 10 राज्यों में 54 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मध्यम से उच्च स्तर का मतदान हुआ। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर 68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो सात महीने पुरानी भाजपा सरकार के भाग्य का निर्णय करेगा।
अधिकारियों के अनुसार मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की छिटपुट घटनाएं हुईं जहां मुरैना जिले में गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया।
कुल मिलाकर मतदान शांतपूर्ण रहा। मास्क और दस्ताने पहने मतदाता चुनाव बूथों के बाहर लंबी पंक्तियों में खड़े नजर आए जहां पीपीई किट पहने चुनावकर्मियों ने उनकी मदद की। यह देश में इस तरह की पहली चुनावी कवायद रही।
निर्वाचन आयोग के महासचिव उमेश सिन्हा ने कहा, ‘‘देश में चल रही चुनाव प्रक्रिया महामारी के बीच पूरे विश्व में सबसे बड़ी कवायद है...पहले चरण में मतदान का प्रतिशत शानदार रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मतदान प्रतिशत बढ़ना जारी है और इस चरण में विश्वास का स्तर काफी अधिक रहा है।’’
उपचुनाव बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के मतदान के साथ हुआ। मतगणना 10 नवंबर को होगी।
संबंधित राज्यों के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार नगालैंड में पुंगरो किफिरे सीट पर जहां सर्वाधिक 89.8 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं कर्नाटक की राजराजेश्वरी सीट पर सबसे कम 39.15 प्रतिशत मतदान हुआ।
ज्यादातर अन्य सीटों पर 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य नेताओं ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की थी।
उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार शाम छह बजे तक 53 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र राय ने बताया कि सात सीटों पर उपचुनाव के लिए शाम छह बजे तक सभी सीटों पर औसतन 53.62 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चला।
उन्होंने बताया कि शुरू में मतदान की गति धीमी रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी आयी। शाम छह बजे तक नौगांवा सादात सीट पर 61.50 प्रतिशत, बुलंदशहर सीट पर 52.10 फीसद, टूंडला सीट पर 54 प्रतिशत, बांगरमऊ सीट पर 50.59 फीसद, घाटमपुर सीट पर 49.42 प्रतिशत, देवरिया सीट पर 51.05 फीसद तथा मल्हनी सीट पर 56.65 प्रतिशत वोट पड़े।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने इससे पहले ट्वीट कर मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बनने की अपील की।
फिरोजाबाद से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक टूंडला विधानसभा उपचुनाव में कुछ स्थानों पर मतदाताओं ने विकास कार्य न होने की शिकायत करते हुए मतदान का बहिष्कार किया। रुधऊ मुस्तकिल मतदान बूथ संख्या 30 के मतदाताओं ने 'विकास नहीं तो वोट नहीं' के नारे लगाते हुए मतदान का बहिष्कार किया है। कुछ प्रमुख लोगों के मनाने के बावजूद मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार जारी रखा।
उन्नाव से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक बांगरमऊ सीट के उपचुनाव में भी बूचा गाढ़ा गांव में मतदान का बहिष्कार किया गया। हालांकि प्रशासन द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद करीब चार घंटे बाद मतदान शुरू हुआ। नौगांवा सादात सीट पर भाजपा की प्रत्याशी संगीता चौहान ने फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए पर्दानशीं महिलाओं का बुर्का हटाकर ही उन्हें वोट डालने की मांग की थी।
संगीता ने संवाददाताओं से कहा, ''फर्जी वोटिंग हो रही है, मगर प्रशासन ने हमारे बार-बार कहने के बाद कोई सुनवाई नहीं की। बुरका हटाकर ही वोटिंग होनी चाहिए। आईडी से जांच होनी चाहिए। यह कानून के मुताबिक न्यायोचित होगा।''
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह इन आरोपों की जांच कराएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)