उन्नाव (उत्तर प्रदेश), 12 अगस्त जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गहर पुरवा गांव के पास शुक्रवार सुबह एक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 12 यात्री घायल हो गये, जिसमें से चालक सहित चार को गंभीर चोटें आई हैं।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में बस के ड्राइवर को गंभीर चोंटे आई हैं, उसका एक हाथ कट गया है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ओपी राय के अनुसार, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नेपाल से दिल्ली जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर पहले अज्ञात वाहन से टकराई, फिर डिवाइडर से टकरा गयी।
उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त बस में 35 यात्री सवार थे। जिनमें से 12 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था।
अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेपाल निवासियों बस चालक रानेश्वर (40), मंजू दराई (45), भानुभक्त (52) और प्रीती पांडेय (32) को गंभीर हालर में जिला अस्पताल भेजा गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)