जम्मू, एक जनवरी जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बुधवार को एक बस पर हुए हमले में एक निर्माण कंपनी के चार कर्मी मामूली रूप से घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस बस में कर्मियों को एक परियोजना स्थल पर ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि कंपनी के कर्मियों को मारोग स्थित परियोजना स्थल पर ले जा रही बस को शाम को सेरी में नकाबपोश लोगों ने रोक लिया और वाहन पर चढ़कर उसमें सवार लोगों के साथ मारपीट की।
पुलिस ने बताया कि खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
इसने बताया कि इस घटना में कंपनी के चार कर्मी घायल हो गए।
रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कुलबीर सिंह ने बताया कि पूछताछ के लिए आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने निर्माण कंपनी के कुछ कर्मियों की कथित तौर पर पिटाई की।
उन्होंने कहा कि गैर-स्थानीय श्रमिकों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
घायलों में शामिल हिमाचल प्रदेश के इंजीनियर मनोज कुमार ने बताया कि नकाबपोश लोगों ने उन्हें धमकाया और पूछा कि वे रामबन में अब भी काम क्यों कर रहे हैं और उन्हें वहां से चले जाना चाहिए था।
उन्होंने कहा, ‘‘दो लोगों ने हमारी बस रोकी। इसके बाद 10 से 15 लोग बस में चढ़ गए और हमारी पिटाई शुरू कर दी। हममें से छह या सात लोग घायल हो गए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां काम करते समय सुरक्षा की मांग करते हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)