‘Bulli Bai’ Row: उत्तराखंड से श्वेता सिंह गिरफ्तार, इंजीनियरिंग छात्र पुलिस हिरासत में
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि झा को मुंबई की एक अदालत ने पुलिस हिरासत में भेजा है जबकि उत्तराखंड की एक अदालत ने मुंबई पुलिस को श्वेता सिंह की चार दिन की ट्रांजिट रिमांड दी है ताकि उसे यहां लाया जा सके. उन्होंने कहा कि आरोपी युवती को बुधवार को मुंबई की अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.
मुंबई: मुंबई साइबर पुलिस (Mumbai Cyber Police) ने ‘बुली बाई’ ऐप (Bully by App) मामले के संबंध में उत्तराखंड (Uttarakhand) से एक 19 वर्षीय युवती और बेंगलुरु (Bengaluru) से इंजीनियरिंग (Engineering) के एक छात्र को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. माना जा रहा है कि गिरफ्तार युवती, इस मामले में मुख्य आरोपी है. इस बीच , मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने 'बुली बाई' ऐप मामले में गिरफ्तार 21 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र विशाल कुमार झा (Vishal Kumar Jha) को मंगलवार को 10 जनवरी तक के लिए मुंबई पुलिस की हिरासत में भेज दिया. Sully Deals 2.0: गिटहब ने Bulli Bai वेबसाइट बनाने वाले को किया ब्लॉक, आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- एक्शन जारी है
एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस की टीम ने उत्तराखंड से आरोपी युवती श्वेता सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी कथित तौर पर एक-दूसरे को जानते हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि झा को मुंबई की एक अदालत ने पुलिस हिरासत में भेजा है जबकि उत्तराखंड की एक अदालत ने मुंबई पुलिस को श्वेता सिंह की चार दिन की ट्रांजिट रिमांड दी है ताकि उसे यहां लाया जा सके. उन्होंने कहा कि आरोपी युवती को बुधवार को मुंबई की अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.
मुंबई साइबर पुलिस ने छात्र विशाल कुमार झा को सोमवार को बेंगलुरु से पकड़ा था और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने झा को 10 दिनों की हिरासत में देने और बेंगलुरु में उसके परिसरों की तलाशी लेने की अदालत से अनुमति मांगी. पुलिस की दलील सुनने के बाद मजिस्ट्रेट ने आरोपी छात्र को 10 जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया और पुलिस को उसके परिसरों की तलाशी लेने की भी अनुमति दे दी. आरोपी छात्र के वकील दिनेश प्रजापति ने पीटीआई- से कहा, "मेरे मुवक्किल विशाल झा को इस मामले में झूठा फंसाया गया है. उसकी इस फर्जी ऐप या कोई फर्जी खाता बनाने में कोई भूमिका नहीं है. वह केवल एक छात्र है.''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)